डीजे पर डांस के दौरान युवक ने लहराया तमंचा, गिरफ्तार
जोया में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान युवक ने डीजे पर डांस करते समय अचानक तमंचा निकाल लिया। अन्य युवकों ने उसे पकड़ लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी...
जोया स्थित एक बैंक्वेट हॉल में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान डीजे पर डांस करते समय युवक ने अचानक तमंचा निकाल लिया। फायर करने से पहले युवकों ने उसे पकड़ लिया। लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आते ही हरकत में आई पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। उसके पास से तमंचा भी बरामद हुआ है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जोया में हाईवे किनारे स्थित एक बैंक्वेट हाल का बताया जा रहा है। रविवार रात यहां एक वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। खाना खाने के बाद युवक डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे। उसी दौरान डांस करते समय एक युवक ने अचानक ही अपनी अंटी से तमंचा निकालकर उसे हवा में लहराना शुरू कर दिया। युवक के तमंचा निकालते ही वहां डांस कर रहे दूसरे युवक चौंक गए और डीजे फ्लोर से भीड़ कम हो गई। इस दौरान किसी ने युवक का वीडियो बना लिया जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। करीब एक मिनट 22 सेकेंड के इस वीडियो में युवक के साथी फौरन ही उसके पास पहुंचते हैं और उसे पकड़ कर अपने साथ ले जाते हैं। बाद में उससे तमंचा व कारतूस छीन लेते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि आरोपी कृष्णपाल सिंह निवासी गांव तेलीपुरा को गिरफ्तार कर चालान किया गया है। उसके पास से तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।