Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsYoung Woman Withdraws from Mass Wedding Due to Threat from Boyfriend

पहले राजी-खुशी कराया आवेदन, फिर बोली मुझे नहीं करनी शादी, धमकी दे रहा प्रेमी

Amroha News - एक युवती ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में शादी करने से इनकार कर दिया। उसने कहा कि उसके प्रेमी ने उसे धमकी दी है कि शादी करने पर उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा। इस वजह से नगर पालिका ने उसका आवेदन...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 20 Feb 2025 01:08 PM
share Share
Follow Us on
पहले राजी-खुशी कराया आवेदन, फिर बोली मुझे नहीं करनी शादी, धमकी दे रहा प्रेमी

रजामंदी देकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में परिजनों से आवेदन कराने वाली युवती ने ऐन वक्त पर शादी करने से अपने कदम खिंच लिए। ऑनलाइन आवेदन की रिपोर्ट मिलते ही पात्र-अपात्र की जांच करने के लिए घर पहुंचे पालिका कर्मियों के सामने बिफरते हुए उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। वजह पूछने पर बोली, प्रेमी अब उसे धमकी दे रहा है, अगर शादी कर ली तो वो अपनी और मेरी जिंदगी बर्बाद कर देगा। लिहाजा, पालिका अफसरों ने परिजनों से बातचीत के आधार पर युवती की शादी का आवेदन निरस्त कर दिया है। दरअसल, नगर पालिका अमरोहा की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह योजना के तहत शादी के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। आगामी 22 फरवरी को जोया से सटे गांव नारंगपुर के पास एक मैदान में होने वाले भव्य समारोह के लिए तैयारियां की जा रही हैं। 300 के सापेक्ष पालिका प्रशासन को अभी तक महज करीब 100 ही आवेदन मिल पाए हैं। ऑनलाइन मिलने वाले आवेदनों की जांच पालिका अफसरों द्वारा टीम भेजकर हाथोंहाथ कराई जा रही है। बुधवार को नगर पालिका अमरोहा को सीमा विस्तार के बाद शहरी आबादी में शामिल हुए एक गांव की युवती की शादी का आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसके मिलते ही पालिकाकर्मी जांच के लिए उसी वक्त गांव पहुंच गए। युवती से बातचीत की तो उसने शादी करने से साफ मना कर दिया। ये बात सुनकर परिजन एक बारगी तो उसका मुंह ताकते रह गए। वजह पूछने पर उसने दबी जुबान में बताया कि अगर शादी कर ली तो प्रेमी उसकी जिंदगी दूभर कर देगा लिहाजा उसे फिलहाल अभी शादी नहीं करनी है। काफी समझाने के बाद भी अपनी जिद पर अड़ी रही बेटी का बदला रूख देख परिजनों ने आखिरकार आवेदन वापस लेने की सहमति दे दी। दरअसल, बताया जा रहा है कि युवती का पास के गांव में रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। परिवार की आर्थिक हालत कमजोर है लिहाजा योजना का फायदा उठाने के लिए परिजनों ने जल्दी-जल्दी में वर ढूंढकर शादी के लिए आवेदन कर दिया। ऐसा करने से पहले उन्होंने युवती से उसकी मर्जी भी जानी थी तब उसने शादी के लिए हामी भर दी थी। लेकिन जब कहीं और शादी होने की भनक उसके प्रेमी को लगी तो उसने युवती को कॉल कर धमकी दे डाली। बोला, अगर किसी ओर की दुल्हन बनने के बारे में सोच भी लिया तो तेरी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा और साथ में अपनी भी, इसी धमकी के बाद युवती ने शादी से मना कर दिया जबकि परिजनों ने रिश्तेदारी में शादी का बुलावा दे दिया था।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह योजना के लिए पात्र-अपात्र की बारीकी से जांच कराई जा रही है। दोनों परिवारों से बातचीत के बाद ही आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। इससे पूर्व भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिन्हें बाद में रिपोर्ट लगाकर निरस्त किया गया है।

डा.बृजेश कुमार, ईओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें