वीडियो कॉल के बाद गंगा में कूदी युवती, गोताखोरों ने बचाया
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। वीडियो कॉल पर किसी से बात करने के बाद आत्महत्या करने के इरादे से एक युवती बृजघाट पुल से गंगा में कूद गई। समय रहते गोताखोरों ने उस
वीडियो कॉल पर किसी से बात करने के बाद आत्महत्या करने के इरादे से एक युवती बृजघाट पुल से गंगा में कूद गई। समय रहते गोताखोरों ने उसे बचा लिया। पुलिस ने युवती को उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दिया। बृजघाट गंगा पुल से आत्महत्या करने के इरादे से गंगा में कूदने के मामले बढ़ने पर प्रशासन ने काफी ऊंचा जाल लगवाया है। इसके बावजूद शुक्रवार सुबह एक युवती जाल पर चढ़कर आत्महत्या के इरादे से गंगा में कूद गई। इसके पहले युवती ने काफी देर तक किसी से वी़डियो कॉल भी की थी। वहीं गंगा में कूदते समय युवती को गोताखोरों व नाविकों ने देख लिया। गोताखोर चंद्रभान, विशाल, रोशन, राजू, विनोद, कुंवरपाल, मुकेश, दीपचंद ने समय रहते युवती को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सूचना युवती के परिवार को दी। बताया जा रहा है कि गजरौला की एक फैक्ट्री में नौकरी कर रहा युवती का भाई ब्रजघाट पहुंचा। पुलिस के अनुसार युवती को उसे सौंप दिया। वहीं, बृजघाट पुलिस चौकी इंचार्ज नितेंद्र वशिष्ठ ने मामला हापुड़ जिले की सीमा से जुड़ा होने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।