गजरौला में नौचंदी एक्सप्रेस से गिरकर युवती घायल
Amroha News - गजरौला रेलवे स्टेशन पर नौचंदी एक्सप्रेस से गिरकर एक युवती घायल हो गई। उसे उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी जीआरपी को दी...
गजरौला रेलवे स्टेशन पर नौचंदी एक्सप्रेस से गिरकर एक युवती घायल हो गई। उसे उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी जीआरपी को दी गई।
बताया जा रहा है कि मुरादाबाद से दिल्ली जाने के लिए युवती ट्रेन में सवार हुई थी। गजरौला रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रेन से वह कैसे गिरी, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। दिल्ली निवासी नीता हरिद्वार से अपने घर वापस लौट रही थी। वह हरिद्वार से ट्रेन में सवार होकर मुरादाबाद पहुंची। वहां से हापुड़ के लिए नौचंदी एक्सप्रेस में सवार हुई। शनिवार सुबह जब ट्रेन गजरौला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर रुकने के लिए धीमी हुई तभी वह नीचे गिरकर घायल हो गई। बेहोशी की हालत में उसके साथ सफर कर रहे अजय यादव नाम के युवक ने उसे उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया। जीआरपी मामले की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।