Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsYoung Woman Elopes with Lover Takes Cash and Jewelry Police Launch Search in Moradabad

घर में रखी नकदी व जेवरात लेकर युवती प्रेमी संग फरार, दो पर केस

Amroha News - अमरोहा। प्रेम-प्रसंग के चलते घर में रखी नकदी व जेवरात लेकर युवती प्रेमी संग फरार हो गई। परिजनों ने उसे काफी तलाश किया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। माम

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 24 Feb 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
घर में रखी नकदी व जेवरात लेकर युवती प्रेमी संग फरार, दो पर केस

प्रेम-प्रसंग के चलते घर में रखी नकदी व जेवरात लेकर युवती प्रेमी संग फरार हो गई। परिजनों ने उसे काफी तलाश किया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। मामले में मुरादाबाद के रहने वाले प्रेमी व उसके दोस्त के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कार्रवाई के बाद पुलिस प्रेमी युगल की तलाश में जुटी है। मामला रजबपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां पर एक किसान का परिवार रहता है। एफआईआर के मुताबिक बीती 18 फरवरी की सुबह किसान की 18 वर्षीय बेटी अचानक घर से लापता हो गई। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसे काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। घर से डेढ़ लाख रुपये की नकदी, करीब दो तोले सोने के जेवरात व कपड़े गायब मिलने पर किसान के होश उड़ गए। जानकारी करने पर चला कि मुरादाबाद जिले के छजलैट थाना क्षेत्र के गांव मलपुरा के रहने वाले लकी तथा मदपुरा पीपली कलां के रहने वाले विशाल व उसका पिता मूलचंद युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए हैं। लिहाजा, किसान ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। युवती को जल्दी बरामद कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें