Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsYoung Woman Blackmailed for 5 Lakhs After Online Meeting Attempts Suicide

ब्लैकमेलिंग का शिकार युवती ने की जान देने की कोशिश

Amroha News - एक मेट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए हुई मुलाकात के बाद युवक ने युवती को ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये ट्रांसफर करवाए। डिप्रेशन का शिकार युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया। मां ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 22 Feb 2025 05:00 AM
share Share
Follow Us on
ब्लैकमेलिंग का शिकार युवती ने की जान देने की कोशिश

एक मेट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए हुई मुलाकात के बाद नजदीकियां बढ़ाने वाले युवक ने शहर निवासी युवती को ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। बड़ी रकम गंवाने के बाद डिप्रेशन का शिकार हुई युवती ने खुदकुशी की कोशिश की। पीड़िता की मां ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। यहां रहने वाले एक कारोबारी की बेटी की मुलाकात करीब एक साल पहले मेट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए रोहित धुरिया नाम के एक युवक से हुई थी। युवक ने खुद को जयपुर का निवासी बताया था। यह भी बताया कि जयपुर में उसका कपड़ों का बड़ा शोरूम है। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर और बातचीत शुरू हो गई। नजदीकी बढ़ाते हुए रोहित ने युवती से शादी करने की बात कही और जल्द ही परिजनों के साथ अमरोहा आने का यकीन भी दिलाया। इस दौरान रोहित ने युवती को पूरी तरह से अपने झांसे में ले लिया। व्हाट्सऐप के जरिए कुछ फोटो हासिल कर लिए।

आरोप है कि इसी दौरान रोहित ने युवती से कहा कि उसकी मां की तबियत ज्यादा खराब है उसे कुछ पैसों की सख्त जरुरत है। झांसे में आई युवती ने कई बार में रोहित को पांच लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में रोहित ने युवती से कहा कि उसे और पैसों की जरुरत है। अगर पैसे नहीं दिए तो वह उसके फोटो को एडिट कर वायरल कर देगा। इसके बाद से युवती गुमसुम रहने लगी। उसने आत्महत्या का प्रयास किया तो परिजनों ने बचा लिया। हकीकत पता चलने पर परिवार के होश उड़ गए। बैंक स्टेटमेंट देखा तो पांच लाख रुपये दिल्ली निवासी मयूर गुप्ता व प्रताप सिंह समेत आठ लोगों के खाते में भेजे गए थे। मामले में युवती की मां ने शहर कोतवाली में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

फोटो को एडिट कर बना दिया अश्लील

अमरोहा। युवक बेहद शातिर निकला। उसने युवती के सामान्य फोटो को एडिट कर उन्हें अश्लील बना दिया। आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया। इतना ही नहीं कई बार उसने इमोशनल तरीके से भी ब्लैकमेल किया। अपनी बहन को दिल्ली की राजनीति में सक्रिय बताकर किसी आयोग का चेयरमैन बताकर भी रौब भी गांठा, लेकिन जब युवती के परिजनों ने दिल्ली जाकर छानबीन की तो पता चला कि आरोपी पूरा गैंग चला रहा है। इसी तरह युवतियों को फंसाकर उनसे पैसे ऐंठता है। जानकारी पर युवती और उसके परिजनों के होश उड़ गए।

टैक्सी ड्राइवर के अकाउंट में ट्रांसफर कराए 1600 रुपये

अमरोहा। जिन एकाउंट में पैसे ट्रांसफर कराए गए वह सभी आरोपी के परिचित के थे। युवती के परिजनों के पूछने पर उन्होंने बताया कि रोजाना रोहित के हजारों रुपये उनके एकाउंट में आते थे जिन्हें वह उनसे निकलवाता था। इसके बाद युवती के परिजनों ने उस टैक्सी ड्राइवर की तलाश की जिसके एकाउंट में रोहित ने पीड़ित युवती से 1600 रुपये ट्रांसफर कराए थे। फोटो दिखाने पर टैक्सी ड्राइवर ने रोहित को पहचान लिया। उसने बताया कि उस दिन रोहित चार घंटे के लिए बुकिंग कर एयरपोर्ट पर गया था, उसे वहां शायद किसी लड़की से मिलना था। सफर के दौरान वह लगातार अलग-अलग लड़कियों से बात कर रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें