Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsYoung Woman Accuses Man of Sexual Exploitation and Blackmail in Alleged Marriage Scam

इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद किया यौन शोषण, बेचने का प्रयास भी किया

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। नगर निवासी युवती ने युवक पर शादी के नाम पर यौन शोषण करने के संग ब्लैक मेलिंग और बेचने के प्रयास का आरोप लगाया है। कोतवाली में तहरी

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 17 March 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद किया यौन शोषण, बेचने का प्रयास भी किया

नगर निवासी युवती ने युवक पर शादी के नाम पर यौन शोषण करने के संग ब्लैक मेलिंग और बेचने के प्रयास का आरोप लगाया है। कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। रविवार को कोतवाली पहुंची युवती ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर उसकी नगर के एक युवक से दोस्ती हो गई। युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाते हुए अश्लील वीडियो भी बना ली। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह रुपयों की डिमांड करने लगा। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे कई बार अलग-अलग होटलों में ले जाकर उसका यौन शोषण किया। गत 12 मार्च को आरोपी उसे बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गया। वहां उसने उसे एक होटल में रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन आरोपी उसे अपनी बहन-बहनोई के घर ले गया। युवती ने बताया कि वहां उसे पता चला कि आरोपी और उसके परिजन उसे बेचने की योजना बना रहे हैं। जब उसने विरोध किया तो उन्होंने उसे पीटा और जान से मारने की कोशिश की।

युवती ने बताया कि 14 मार्च को आरोपी और उसके साथियों ने उसे बेहोश करके दिल्ली के भजनपुरा इलाके में फेंक दिया। वहां एक राहगीर ने उसे देखा और उसके भाई को सूचना दी। युवती ने पुलिस को सूचना दी, उसके बाद पीड़िता का भाई उसे लेकर नगर आया और कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें