Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाYoung Lawyer Dies from Fever in Delhi Health Crisis Raises Concerns

अधिवक्ता की बुखार से मौत

हसनपुर, संवाददाता। दिल्ली की कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले नगर निवासी अधिवक्ता की बुखार से मौत हो गई। उन्हें पिछले कई दिन से बुखार आ रहा था।

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 19 Sep 2024 06:43 PM
share Share

दिल्ली की कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले नगर निवासी अधिवक्ता की बुखार से मौत हो गई। उन्हें पिछले कई दिन से बुखार आ रहा था। जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला कनेटा मार्ग निवासी वसीम राजा पुत्र ग्यासुद्दीन को पिछले कई दिन से बुखार आ रहा था। उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ तो परिजन बिजनौर स्थित रिश्तेदारी में एक परिचित डॉक्टर के यहां ले आए। यहां भी हालत बिगड़ती चली गई तो बुधवार रात मेरठ के बड़े अस्पताल में भर्ती कराया। गुरुवार दोपहर उपचार के दौरान 26 वर्षीय वसीम राजा की मौत हो गई। वसीम राजा दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। वह पांच भाई बहनों में मंझले थे। अभी शादी नहीं हुई थी। उनके भाई सलीमुद्दीन के मुताबिक बुखार के चलते वसीम की मौत हुई है। उनकी प्लेटलेट्स बेहद कम हो गई थीं। बिना कानूनी कार्रवाई शव का दफीना किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डा. ध्रुवेंद्र कुमार ने बुखार से मौत के मामले से अनभिज्ञता जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें