गंगा स्नान मेले में योग सिखाने पहुंचेंगे योगगुरु रामदेव
Amroha News - गंगा स्नान मेले में योग सिखाने पहुंचेंगे योगगुरु रामदेव
योगगरु रामदेव तिगरी गंगा स्नान मेले में योग सिखाने पहुंचेंगे। इस आशय की सहमति योगगुरु ने दे दी है। वह 22 नवंबर को गढ़ के ऐतिहासिक मेले में पहुंचेंगे।
भाजपा नेता तरुण राठी ने बताया कि स्वामी रामदेव ने उनके आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। योगगुरु 22 नवंबर की सुबह 9:30 बजे गंगा महोत्सव मेला गढ़मुक्तेश्वर में गंगा आरती में शामिल होंगे। इसके बाद योग शिविर में योग साधकों को योगाभ्यास कराएंगे। बताया कि इसके बाद स्वामी रामदेव तिगरी मेले में भी पहुंचेंगे। गौरतलब है कि इस बार मेला आयोजन राजकीय होने से इसकी भव्यता पहले से कहीं अधिक प्रभावशाली होनी तय है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 22 नवंबर को गढ़ पहुंचेंगे। इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।