Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाX-Ray Machines Collected Dust at Hasanpur and Rahra Health Centers Due to Delays

हसनपुर-रहरा में धूल फांक रही लाखों की एक्स-रे मशीन, भटक रहे मरीज

हसनपुर, संवाददाता। हसनपुर व रहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिलीं लाखों की एक्स-रे मशीन धूल फांक रही हैं। अफसरों की लेट-लतीफी के चलते क्षेत्र में ज

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 21 Nov 2024 12:20 AM
share Share

हसनपुर व रहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिलीं लाखों की एक्स-रे मशीन धूल फांक रही हैं। अफसरों की लेट-लतीफी के चलते क्षेत्र में जरूरतमंदों को अभी तक यह सुविधा नहीं मिल सकी है। विभागीय अफसरों के मुताबिक बीते सितंबर माह में शासन से ढवारसी, हसनपुर व रहरा सीएचसी को एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराई गई थीं। ढवारसी सीएचसी में सात सितंबर को मशीन चालू कर दी गई। लेकिन रहरा व हसनपुर सीएचसी में मशीन चालू होना तो दूर अभी फिटिंग भी नहीं हो सकी है। हसनपुर सीएचसी के अधीक्षक डा. ध्रुवेंद्र कुमार का कहना है कि एक्स-रे मशीन स्थापित करने के लिए कक्ष तैयार किया जा रहा है। कक्ष और बिल्डिंग की मरम्मत के साथ ही वायरिंग फिटिंग का कार्य भी चल रहा है। 15 दिन के भीतर मशीन कार्य करना शुरू कर देगी। इसके शुरू होने से शहर के साथ ही आसपास सैदनगली व उझारी कस्बा व आसपास अन्य क्षेत्र के लोगों को भी खासी राहत मिलेगी। इन क्षेत्र के लोगों को फिलहाल अमरोहा जिला अस्पताल व गजरौला सीएचसी तक दौड़ लगानी पड़ती है। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन छह से सात मरीजों को एक्स-रे के लिए रेफर किया जाता है। उधर, रहरा सीएचसी अधीक्षक शशांक चौधरी का कहना है कि मशीन जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए जिला मुख्यालय से प्रशिक्षित स्टॉफ की मांग की गई है।

रहरा और हसनपुर सीएचसी में सुविधा से मिलेगी खासी राहत

हसनपुर। तहसील क्षेत्र में हसनपुर, रहरा और ढवारसी में सीएचसी हैं। आदमपुर और रहरा थाने से संबंधित मेडिकल और हादसों में घायल लोगों को रहरा सीएचसी में भर्ती किया जाता है। जबकि, सैदनगली थाने व हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के घायलों के मेडिकल स्थानीय सीएचसी में होते हैं। तीनों सीएचसी में एक्स-रे सुविधा से लोगों को खासी राहत मिलेगी। ढवारसी सीएचसी में कस्बे के साथ ही आसपास गांवों के मरीज भी आते हैं। यहां मरीजों का इतना अधिक लोड नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें