झोलाछाप के गलत इंजेक्शन से बिगड़ी महिला की हालत
Amroha News - हसनपुर। झोलाछाप के गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में हायर सेंटर दिल्ली रेफर किया गया। नगर के मोहल्ला लालबाग निवासी जीनत जहा
झोलाछाप के गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में हायर सेंटर दिल्ली रेफर किया गया। नगर के मोहल्ला लालबाग निवासी जीनत जहां को पति सुलेमान ने पेट दर्द की शिकायत पर नगर के बाईपास मार्ग स्थित एक झोलाछाप के यहां भर्ती कराया था। बताया जाता है कि मंगलवार रात झोलाछाप ने दर्द बढ़ने पर महिला को इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद महिला की हालत और भी ज्यादा बिगड़ गई। इसके बाद चिकित्सक के हाथ-पांव फूल गए। आननफानन महिला को हायर सेंटर दिल्ली रेफर कर दिया। वहीं आरोपी खुद मौके से फरार हो गया। महिला के पति सुलेमान ने बताया की दिल्ली के चिकित्सकों का कहना है की गलत इंजेक्शन लगाने के चलते महिला की हालत बिगड़ी है। पीड़ित ने स्वास्थ्य अफसरों से आरोपी झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं विभागीय अफसरों ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।