Women Protest Against Opening of Liquor Store Tensions Rise with Contractor s Family शराब की दुकान के में महिलाओं ने दी आंदोलन की चेतावनी, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsWomen Protest Against Opening of Liquor Store Tensions Rise with Contractor s Family

शराब की दुकान के में महिलाओं ने दी आंदोलन की चेतावनी

Amroha News - मंडी धनौरा। शराब की दुकान पर जाल लगवाने पहुंची ठेकेदार की दुकान के विरोध में प्रदर्शन कर रही महिलाओं से नोकझोंक हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 5 April 2025 04:53 AM
share Share
Follow Us on
शराब की दुकान के में महिलाओं ने दी आंदोलन की चेतावनी

शराब की दुकान पर जाल लगवाने पहुंची ठेकेदार की दुकान के विरोध में प्रदर्शन कर रही महिलाओं से नोकझोंक हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल विवाद शांत कराते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। वहीं, गुस्साई प्रदर्शनकारी महिलाओं ने दुकान के खुलने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। जानकारी के अनुसार नगर में गांधी नगर मार्ग पर रेलवे फाटक से पहले शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में महिलाएं बीते तीन दिन से प्रदर्शन कर रही हैं। नगर पालिकाध्यक्ष के अलावा हिन्दू संगठन पदाधिकारी भी महिलाओं को समर्थन दे चुके हैं। शुक्रवार को चौथे दिन भी महिलाओं का दुकान के विरोध में धरना-प्रदर्शन जारी रहा। इस बीच दोपहर में दुकान का एग्रीमेंट कराने वाले लोगों के परिवार की महिलाएं वहां लोहे का जाल लेकर आ पहुंची। इसके बाद धरने पर बैठी महिलाओं का गुस्सा भड़क गया। दोनों ओर से जमकर नोकझोक हुई। सूचना पर कस्बा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। जाल लेकर पहुंची महिलाओं से मामले का निस्तारण नहीं हो जाने तक शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इसके बाद कुछ देर के लिए हंगामा शांत हो गया। वहीं आरोप है कि शाम में एक बार फिर से कार सवार कुछ लोग धरना स्थल पर आ पहुंचे व जबरन दुकान के ताले खोलकर लोहे के जाल को दुकान के अंदर रख दिया। धरने पर बैठी महिलाओं ने इस पर विरोध भी जताया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि दुकान खोली गई तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान ओमवती देवी, राजेश, मनोज, गीता, पूनम, उर्मिला, रिंकी, अनीता, शांति देवी आदि महिलाएं मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।