Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsWoman and Son Attacked at Court Mediation Center in Gajraula

कचहरी आए मां-बेटे को दौड़ाकर पीटा, दंपति समेत चार पर केस

Amroha News - अमरोहा। गजरौला से बेटे के साथ न्यायालय परिसर स्थित सुलह-समझौता केंद्र पर आई महिला पर हमला कर दिया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 6 Jan 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on

गजरौला से बेटे के साथ न्यायालय परिसर स्थित सुलह-समझौता केंद्र पर आई महिला पर हमला कर दिया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बचाव में आए बेटे को भी मारपीट कर घायल कर दिया। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मां-बेटे को बचाया, आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मामले में दंपति समेत चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गजरौला थाना क्षेत्र के मोहल्ला आंबेडकर नगर निवासी अमरवती शनिवार को अपने बेटे कपिल को साथ लेकर न्यायालय परिसर स्थित सुलह-समझौता केंद्र पर आई थीं। उनका आरोप है कि न्यायालय परिसर में गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर गौसाई की रहने वाली बेबी, रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव दुर्गपुर का रहने वाला अर्जुन, मंडी धनौरा के मोहल्ला महादेव चुंगी की रहने वाली सुनीता और उसका पति राहुल भी मौजूद था। केंद्र से बाहर निकलते ही आरोपियों ने घेरकर हमला कर दिया, बाद में जमीन पर गिराने के बाद मुंह पर लात मारकर घायल कर दिया। बचाव में आए बेटे कपिल के साथ भी मारपीट की, शोर सुनकर मौके पर जमा लोगों की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल बीच-बचाव कराया, उसी दौरान आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। सीओ पंकज त्यागी ने मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें