Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाWinter Blossom Surge in Flower Nursery Business Brings Jobs and Profit

सर्दी संग महकने लगे गेंदा-गुलाब, देश भर से मिल रहे आर्डर

सर्दी के मौसम में फूलों की नर्सरियों का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। सिहाली जागीर और आसपास के गांवों की 150 से अधिक नर्सरियों को विभिन्न प्रदेशों से ऑर्डर मिल रहे हैं। गुलाब, गेंदा, और अन्य फूलों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 17 Nov 2024 11:59 PM
share Share

सर्दी शुरू होते ही गेंदा, गुलाब की खुशबू से फुलवारी महक उठी है। सिहाली जागीर व आसपास गांवों की 150 से अधिक नर्सरियों को दिल्ली, मुंबई, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान व हरियाणा आदि प्रदेशों से फूलों वाले पौधों के ऑर्डर मिलने लगे हैं। प्रति वर्ष सौ करोड़ से अधिक के पौधे बेचने वाले नर्सरी संचालकों को सर्दी के संग कारोबार बढ़ने की उम्मीद है। सिहाली की वीनस नर्सरी के संचालक जुल्फिकार खां के मुताबिक सर्दी के संग गुलाब, गेंदा, डहेलिया, एरिका पॉम, पिटोनिया, जाफरी, मैरगोल्ड, आइस प्लांट, लाइनेरिया व गजेनिया हेली आदि की मांग बढ़ गई है। उक्त सभी फूलों वाले पौधों पर सर्दी के मौसम में रंगत आती है। एक पौधे की कीमत दस रुपया से लेकर एक हजार रुपया तक है। आठ से अधिक रंग के गेंदा व गुलाब नर्सरियों में तैयार किए जा रहे हैं। छोया निवासी नर्सरी कारोबारी करन सिंह का कहना है कि सर्दी में गेंदे व गुलाब आदि फूलों वाले पौधों की डिमांड बढ़ जाती है। दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान समेत देश के कई प्रदेशों से पौधे सप्लाई करने के आर्डर मिल रहे हैं। औसतन प्रतिदिन बीस से अधिक ट्रक व डीसीएम में पौधे लादकर सप्लाई किए जा रहे हैं। तीन दशक पहले शुरू हुए नर्सरी के छोटे से कारोबार ने इतनी तरक्की की है कि आज यह ऑल इंडिया स्तर की मंडी बन चुका है। सिहाली जागीर में तैयार पौधे संसद व राष्ट्रपति भवन तक की शोभा बढ़ा रहे हैं।

दिन ब दिन तरक्की कर रहा नर्सरी का कारोबार, हजारों लोगों को मिल रहा रोजगार

हसनपुर। कम समय में अधिक मुनाफे की वजह से नर्सरी का कारोबार दिन ब दिन तरक्की करता जा रहा है। नर्सरी संचालक गुलवेज खां बताते हैं कि सिहाली जागीर के संग मनोटा, छोया, कटाई, भीकनपुर, लिसड़ई समेत दस से अधिक गांवों में किसानों ने दूसरी फसल करना पूरी तरह छोड़ दिया है। किसान नर्सरी तैयार कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। अनुमान के मुताबिक वर्ष भर में नर्सरियों से 100 करोड़ से अधिक का कारोबार होता है। करीब तीन हजार मजदूरों को नर्सरी में काम मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें