इंस्टाग्राम से परवान चढ़ा इश्क, शाहजहांपुर से मिलने पहुंचे प्रेमी को पति ने पीटा
Amroha News - एक विवाहिता का इंस्टाग्राम पर प्रेमी से इश्क परवान चढ़ा। उसने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया, लेकिन पति ने उन्हें पकड़ लिया और प्रेमी की पिटाई की। विवाहिता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को...
इंस्टाग्राम पर हुई चैटिंग के बाद एक विवाहिता का इश्क परवान चढ़ा तो उसने शाहजहांपुर जिले के तिलहर निवासी प्रेमी को मिलने के लिए अमरोहा बुला लिया। पति ने दोनों को गांव में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। पत्नी के सामने ही उसके प्रेमी की जमकर पिटाई की। प्रेमी को पिटता हुआ देख विवाहिता ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने प्रेमी व पति को कोतवाली ले जाकर दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया। मंगलवार को चर्चा में रहा मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। गांव निवासी एक युवक की शादी करीब दस साल पहले शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती से हुई थी। दोनों की एक बेटा और दो बेटियां हैं। विवाहिता ने इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी बना रखी है। बताया जा रहा है कि करीब एक साल पहले इंस्टाग्राम पर शुरू हुई चैटिंग के दौरान उसकी दोस्ती शाहजहांपुर जिले के तिलहर थाना क्षेत्र निवासी युवक सुमित से हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे का अपना मोबाइल नंबर दे दिया और फिर व्हाट्सऐप पर बातचीत होने लगी। देखते ही देखते दोनों के बीच इश्क परवान चढ़ गया। पत्नी का बदला हुआ मूड देख पति को भी शक होने लगा और वह इसका राज जानने के लिए काफी दिन से मौका तलाश कर रहा था। पुलिस के मुताबिक विवाहिता के बुलाने पर मंगलवार को सुमित नाम का युवक प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंच गया। गांव के बाहर एक स्थान पर दोनों मुलाकात कर रहे थे कि इसी दौरान पीछा करते हुए पहुंचे पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ लिया। इस दौरान विवाहिता ने कंट्रोल रूम को सूचना देकर पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस पति व प्रेमी को कोतवाली ले आई। प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि पति ने मामले में किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इनकार किया। पति व प्रेमी का सिर्फ शांतिभंग की धारा में चालान किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।