यह क्या! अमरोहा में घास काट रही महिलाओं को मिली मोटर
Amroha News - अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में गन्ने के खेतों में घास काट रही महिलाओं को बिजली मोटर मिली। मोटर में तांबे का तार नहीं था। आशंका जताई जा रही है चोर तार निकालकर बिजली मोटर खेत में छोड़ गए...
अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में गन्ने के खेतों में घास काट रही महिलाओं को बिजली मोटर मिली। मोटर में तांबे का तार नहीं था। आशंका जताई जा रही है चोर तार निकालकर बिजली मोटर खेत में छोड़ गए हैं।
कोतवाली क्षेत्र के गांव महरपुर गुर्जर निवासी जगत सिंह जाटव मजदूरी करता है। शनिवार को उसकी पत्नी सूरजमुखी अन्य महिलाओं के संग जंगल में चारे के इंतजाम के लिए निकली थी। सूरजमुखी अपने ही गन्ने के खेत में घास काट रहीं थी। इसी बीच खेत में पड़ी मोटर को देख सन्न रह गई। उसमे तांबे के तार नहीं थे। आशंका जताई जा रही है कि चोर तार को निकाल कर मोटर छोड़ गए थे। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।