Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsWaterlogging Crisis in Ambedkar Nagar Residents Demand Urgent Action

निकासी नहीं होने से मोहल्ले में भरा पानी, लोग परेशान

Amroha News - गजरौला, संवाददाता। शहर के मोहल्ला आंबेडकर नगर में जलभराव की समस्या बनी है। गंदे पानी में पनपने वाले मच्छर संक्रामक रोगों का सबब बने हैं। शिकायत के बाद

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 18 Jan 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on

शहर के मोहल्ला आंबेडकर नगर में जलभराव की समस्या बनी है। गंदे पानी में पनपने वाले मच्छर संक्रामक रोगों का सबब बने हैं। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। गजरौला नगर पालिका स्वच्छता के मामले में प्रदेशभर में पहला स्थान पा चुकी है। वहीं नगर के मोहल्ला आंबेडकर नगर में जलभराव की समस्या लोगों के लिए जी का जंजाल बनी है। निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के चलते पानी मोहल्ले की सड़कों के अलावा चौराहे पर लगे इंडिया मार्का हैंडपंप के पास भर रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी सड़क से गुजरने वाले राहगीर एवं वाहन चालकों को हो रही है। वहीं गंदगी में पनपने वाले मच्छर घरों में दस्तक दे रहे हैं, संक्रामक रोगों के प्रसार का खतरा बना है। कई घरों में लोग बुखार, खांसी से पीड़ित भी हैं। मोहल्लेवासियों ने समस्या के समाधान व फॉगिंग करवाए जाने की मांग भी उठाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। इस बाबत ईओ दीपिका शुक्ला ने समस्या संज्ञान में नहीं होने व निरीक्षण कर समाधान करवाए जाने की बात कही।

-हैंडपंप के आसपास व घर के सामने भी पानी भरा है। जमा पानी में पनपने वाले मच्छर घरों में संक्रामक रोग फैला रहे हैं। समस्या से मुक्ति मिलनी चाहिए।

नीतू सिंह

-पानी निकासी की व्यवस्था करवाने की मांग पालिका प्रशासन से कई बार की जा चुकी है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका है। जिस हैंडपंप के आसापास पानी भरा है, उससे प्रदूषित पानी की आपूर्ति हो रही है।

राजपाल सिंह

-सड़क पर पानी भरा होने से निकलना तक मुश्किल है। ऐसे में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पालिका अधिकारी भी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। पानी की उचित निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए।

लाखन सिंह

-जलभराव मोहल्ले की प्रमुख समस्याओं में से एक है। बीते कई माह से समस्या बनी है। निस्तारण नहीं होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग बीमार तक पड़ रहे हैं। समस्या से निजात मिलनी चाहिए।

पतराम सिंह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें