गन्ना मूल्य भुगतान में ढिलाई पर चार शुगर मिलों को चेतावनी
डीएम उमेश मिश्र ने गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर शुगर मिल प्रतिनिधियों की बैठक ली। गन्ना मूल्य भुगतान में बरती जा रही ढिलाई पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। चार शुगर मिलों...
डीएम उमेश मिश्र ने गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर शुगर मिल प्रतिनिधियों की बैठक ली। गन्ना मूल्य भुगतान में बरती जा रही ढिलाई पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। चार शुगर मिलों को चेतावनी जारी की है। सभी शुगर मिलें कब और कितना भुगतान करेंगी, इस संबंध में कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा है। जिले की तीन शुगर मिलों पर 250 करोड़ से अधिक का गन्ना मूल्य भुगतान बकाया है।
तीनों मिलों द्वारा अभी तक 639 करोड़ का भुगतान किया है। जबकि 250 करोड़ का भुगतान शेष है। अन्य शुगर मिलों पर भी कई करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है। गन्ना मूल्य भुगतान में हो रही देरी पर किसान संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को डीएम उमेश मिश्र ने कलक्ट्रेट में शुगर मिल प्रतिनिधियों की बैठक लेते हुए भुगतान की समीक्षा की। शुगर मिलों की भुगतान की प्रगति सही न मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। इस दौरान बेलवाड़ा,अगवानपुर, धनौरा और गजरौला शुगर मिल की भुगतान की प्रगति सही न मिलने पर चेतावनी दी। कहा कि जल्द भुगतान न करने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी शुगर मिलों को भुगतान के संबंध में कार्य योजना प्रस्तुत करने के लिए कहा है। कब कितना भुगतान करेंगे। इस संबंध में कार्य योजना प्रस्तुत की जाए। जिला हेमेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चार शुगर मिलों को डीएम द्वारा चेतावनी जारी की गई है। अन्य शुगर मिलों पर भी नाराजगी जताई गई है। उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द सभी शुगर मिलों से गन्ना मूल्य का भुगतान कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।