Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsViral Videos of Bike Stunts on Aligarh Road Endanger Lives

अलीगढ़ मार्ग पर स्टंट के वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

Amroha News - अलीगढ़ मार्ग पर बाइकों के खतरनाक स्टंट के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। युवक यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और दूसरों की जान को खतरे में डाल रहे हैं। पुलिस ने वीडियो के आधार पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 1 Jan 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on

अलीगढ़ मार्ग पर बाइकों के स्टंट के दो वीडियो वायरल हुए हैं। युवा यातायात नियमों को दरकिनार कर न केवल अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं बल्कि, दूसरों के लिए भी हादसे का कारण बन रहे हैं। बुधवार को सोशल मीडिया पर स्टंट से संबंधित दो वीडियो वायरल हुईं। एक वीडियो में युवक अलीगढ़ मार्ग पर हाथ छोड़कर बाइक चलाता हुआ नजर आ रहा है। बताया जाता है कि रहरा थाना क्षेत्र के गांव निवासी यह युवक पूर्व में भी स्टंट से संबंधित कई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल चुका है। यह दीगर है कि अब तक पुलिस की नजर उस पर नहीं पड़ी थी। उधर, एक अन्य गांव निवासी युवक भी बाइक पर जानलेवा स्टंट कर रहा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अलीगढ़ मार्ग पर इस तरह के मामले आम हो चुके हैं। युवा इंस्टाग्राम व फेसबुक पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए स्टंट की रील बना रहे हैं। किसी भी दिन इनकी वजह से बड़ा हादसा हो सकता है। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी युवकों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें