Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsViral Video of Rape Accused Faisal Alleges Teacher s Conspiracy Before Death

रेप के आरोपी का मौत से पहले का वीडियो वायरल, जहर खिलाने का आरोप

Amroha News - एक शिक्षिका पर आरोप है कि उसने रेप के आरोपी फैसल से दस लाख रुपये हड़प लिए और बाद में झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। फैसल का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उसने शिक्षिका पर सल्फास की गोली खिलाने का आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 27 April 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
रेप के आरोपी का मौत से पहले का वीडियो वायरल, जहर खिलाने का आरोप

आरोपी के पिता ने पीड़ित शिक्षिका पर बेटे के दस लाख रुपये हड़पने और फिर रेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवाने का आरोप लगाया है। इसके 24 घंटे के भीतर रेप के आरोपी फैसल का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें फैसल ने मरने से पहले शिक्षिका के इशारे पर कुछ लोगों पर जबरन सल्फास की गोली खिलाने का आरोप लगाया है। अस्पताल में बनाया गया 46 सेकेंड का वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। छानबीन में जुटी पुलिस वीडियो की जांच कर रही है। हालांकि हिन्दुस्तान किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। जहर के सेवन से जान गंवाने वाले रेप के आरोपी फैसल के पिता अशरफ अली ने शुक्रवार को एसपी अमित कुमार आनंद को शिकायती पत्र सौंपा था। उनका कहना था कि फैसल बहुत मेहनती और होनहार था। ट्यूशन पढ़ाकर उसने दस लाख रुपये जमा किए थे। शिक्षिका ने प्रेमजाल में फंसाकर उसके पैसे हड़प लिए थे। बाद में दोनों ने निकाह कर लिया था लेकिन बावजूद इसके शिक्षिका ने फैसल पर दुष्कर्म का झूठा मुकदमा लिखवाकर जेल भिजवा दिया। 48 दिन की जेल काटकर रिहा होने के बाद से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान था। मुकदमे में समझौता करने का प्रयास कर रहा था। कॉलेज में घुसकर पिस्टल तानने का वीडियो तो पुलिस के पास है लेकिन वहां से निकलकर फैसल कहां गया, किसके पास गया इसका पुलिस को कुछ पता नहीं है। एसपी ने मामले में जांच कराने का आश्वासन दिया था। इसी बीच शनिवार को रेप के आरोपी फैसल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जो शायद मरने से कुछ घंटे पहले ही बनाया गया। मोबाइल से वीडियो बना रहा युवक जब पूछता है कि जहर किसने खिलाया तो फैसल बताता है कि चार-पांच लोग थे, जिन्होंने शिक्षिका के इशारे पर उसे सल्फास की गोली खिला दी। इसके बाद फैसल ने शिक्षिका का नाम भी बताया है। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें