Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsViolent Clash Over Field Dispute Leaves Five Injured in Atarasi Khurd

मेढ़ को लेकर विवाद में चले लाठी-डंडे, मारपीट में पांच घायल

Amroha News - रजबपुर, संवाददाता। खेत की मेड़ को लेकर विवाद में दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। हमले के दौरान जमकर लाठी डंडे चलने से अफरातफरी मच गई। मारपीट में पां

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 12 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
मेढ़ को लेकर विवाद में चले लाठी-डंडे, मारपीट में पांच घायल

खेत की मेढ़ को लेकर विवाद में दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। हमले के दौरान जमकर लाठी डंडे चलने से अफरातफरी मच गई। मारपीट में पांच लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल बिगड़ते हालात पर काबू पाकर घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मारपीट से जुड़े वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। घटना थाना क्षेत्र के गांव अतरासी खुर्द की है। यहां पर अब्दुल रहमान और रईस अहमद के परिवार रहते हैं।

जंगल में दोनों के खेत भी आस-पास में है। जिनकी मेड़ को लेकर परिवारों के बीच विवाद चल रहा है। पूर्व में भी झगड़ा हो चुका है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह अब्दुल रहमान अपने परिवार के लोगों के साथ खेत में काम कर रहे थे। आरोप है कि उसी दौरान रईस ने परिजनों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए, मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस के मुताबिक दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में अब्दुल रहमान के अलावा शाहिद, सुलेमान, इकराम व रुखसाना गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों को खदेड़ते हुए घायलों को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है। मामले की जांच कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मारपीट से जुड़े वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें