Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsViolence Erupts at Engagement Party Over DJ Dance Dispute

सगाई की दावत में डीजे पर डांस को लेकर मेहमानों को दौड़ाकर पीटा

Amroha News - अमरोहा। सगाई की दावत में डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद के दौरान जमकर मारपीट हुई। मेहमानों को दौड़ाकर पीटा गया। पुलिस ने बिगड़ते हालात पर काबू पाया। म

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 22 Feb 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
सगाई की दावत में डीजे पर डांस को लेकर मेहमानों को दौड़ाकर पीटा

सगाई की दावत में डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद के दौरान जमकर मारपीट हुई। मेहमानों को दौड़ाकर पीटा गया। पुलिस ने बिगड़ते हालात पर काबू पाया। मामले में चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव खाता की है। यहां किसान महावीर सिंह का परिवार रहता है। 20 फरवरी की शाम उनके बेटे रविंद्र की सगाई की दावत गांव में ही संजीव कुमार के घर पर चल रही थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर गांव के ही अनुज की किसी बात को लेकर मेहमानों से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ता देख गांव के लोगों ने अनुज कुमार को घर से बाहर कर दिया। आरोप है कि अनुज परिजनों के साथ घर के बाहर खड़े होकर गाली-गलौज करने लगा। महावीर सिंह मेहमानों के साथ समझाने पहुंचे तो वीरबल, प्रदीप, अनुज व उत्तम ने उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। घटना में मेहमान डा.नौसेंद्र सिंह, प्रशांत सिंह व सिद्धार्थ सिंह घायल हो गए। तीनों को गंभीर चोट लगीं। लोगों की भीड़ जमा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने मामले में महावीर सिंह की तहरीर पर आरोपी वीरबल, प्रदीप, अनुज व उत्तम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें