Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाVillagers Protest for Land Eviction and Allegations of Bribery Against Kanungo

भूमि कब्जा मुक्त कराने के लिए एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

गांव कासमाबाद के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने अपनी बैनामे की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कानूनगो पर 20,000 रुपये रिश्वत लेने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 19 Nov 2024 10:51 PM
share Share

भूमि कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कानूनगो पर रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया। जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। तहसील क्षेत्र के गांव कासमाबाद थाना गजरौला निवासी हरिराज व पतपाल मंगलवार को ग्रामीणों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे व प्रदर्शन किया। कहा कि गांव में उनकी बैनामे की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है। कई बार अधिकारियों को इस मामले से अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है। हद तो यह है कि तहसीलदार ने इस बाबत एसडीएम के आदेश को भी हवा में उड़ा दिया है। इसके तहत कानूनगो व लेखपाल को जमीन कब्जा मुक्त कराने का आदेश जारी किया गया था, जिस पर आज तक अमल नहीं हुआ है। आरोप लगाया कि कानूनगो ने दूसरे पक्ष से 20 हजार रुपये रिश्वत लेकर आदेश का पालन नहीं किया है। जांच कर कार्रवाई करने व भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। इस दौरान रूपचंद सिंह, प्रेमचंद, सूरज राणा, थान सिंह, किरनपाल सिंह, हरिराज सिंह, राकेश सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें