भूमि कब्जा मुक्त कराने के लिए एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
गांव कासमाबाद के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने अपनी बैनामे की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कानूनगो पर 20,000 रुपये रिश्वत लेने का...
भूमि कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कानूनगो पर रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया। जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। तहसील क्षेत्र के गांव कासमाबाद थाना गजरौला निवासी हरिराज व पतपाल मंगलवार को ग्रामीणों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे व प्रदर्शन किया। कहा कि गांव में उनकी बैनामे की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है। कई बार अधिकारियों को इस मामले से अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है। हद तो यह है कि तहसीलदार ने इस बाबत एसडीएम के आदेश को भी हवा में उड़ा दिया है। इसके तहत कानूनगो व लेखपाल को जमीन कब्जा मुक्त कराने का आदेश जारी किया गया था, जिस पर आज तक अमल नहीं हुआ है। आरोप लगाया कि कानूनगो ने दूसरे पक्ष से 20 हजार रुपये रिश्वत लेकर आदेश का पालन नहीं किया है। जांच कर कार्रवाई करने व भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। इस दौरान रूपचंद सिंह, प्रेमचंद, सूरज राणा, थान सिंह, किरनपाल सिंह, हरिराज सिंह, राकेश सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।