पेड़ काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
हसनपुर। ग्राम समाज की भूमि पर खड़े हरे पेड़ों का कटान कर बेचने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन क
ग्राम समाज की भूमि पर खड़े हरे पेड़ों का कटान कर बेचने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जांच कर कार्रवाई की मांग की। आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव गुरैठा ग्रामीण सोमवार सुबह एसडीएम कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शन कर बताया कि उनके गांव में ग्राम समाज की भूमि पर यूकेलिप्टस, जामुन, आम, सागौन व बेल आदि प्रजातियों के पेड़ खड़े थे। आरोप लगाया कि गांव निवासी लकड़ी माफिया ने बिना किसी अनुमति अवैध तरीके से पेड़ों को काटकर बेच दिया। जिम्मेदार अफसरों से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। उल्टे अब आरोपी उन्हें ही आवाज उठाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान ग्राम प्रधान दिनेश सिंह, देवपाल सिंह, हरिओम सिंह, चंद्रपाल सिंह, जीवाराम, उदल सिंह, रूप सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।