Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsVillagers Face Hardships Due to Poor Road Conditions in Pilkhand Wali Milk

पिलखन वाली मिलक में रास्ते पर जल भराव से कई गांव के लोग परेशान

Amroha News - गंगेश्वरी ब्लॉक के पिलखंड वाली मिलक गांव में मुख्य मार्ग पर कीचड़ और गंदगी के कारण ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। लोक निर्माण विभाग को कई बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 10 May 2025 11:13 AM
share Share
Follow Us on
पिलखन वाली मिलक में रास्ते पर जल भराव से कई गांव के लोग परेशान

गंगेश्वरी ब्लॉक के गांव पिलखंड वाली मिलक में मुख्य मार्ग पर पसरी कीचड़ व गंदगी के चलते ग्रामीणों का आवागमन दुश्वार है। बताया जाता है कि यह सड़क लोक निर्माण विभाग के तहत आती है। सड़क नीचे होने के कारण व जल निकासी की व्यवस्था न होने की वजह से यहां पानी भरा हुआ है। बरसात के दिनों में कई फीट तक पानी भरा रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण के अधिकारियों से कई बार शिकायत करते हुए समस्या समाधान की गुहार लगाई गई लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पानी सूख जाने की वजह से फिलहाल मार्ग पर कीचड़ पसरी हुई है। दो पहिया वाहन कीचड़ में फिसल कर गिर रहे हैं। स्कूली बच्चे भी इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं। महिला भी कूड़ा डालने व खेतों पर आने-जाने के लिए इसी रास्ते का प्रयोग करती हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से समस्या समाधान की गुहार लगाई है। मांग की गई है सड़क निर्माण के संग नाला भी बनवाए जाए, जिससे कि पानी की निकासी हो सके। मांग करने वालों में ग्रामीण अतर सिंह, जसवंत सिंह, मलुवा, लाल सिंह, राजपाल सिंह, प्रीतम सिंह व धारा सिंह आदि हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें