छह माह बाद भी नहीं मिला विकास, सीओ से मिले परिजन
Amroha News - विकास, जो कि एक अक्टूबर को अपने दोस्तों के साथ तिगरी गंगा में स्नान करने गया था, छह महीने बाद भी लापता है। उसके परिवार ने पुलिस से मामले में गंभीरता से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने विकास के...

दोस्तों के साथ तिगरी गंगा में स्नान करने गए विकास का छह माह बाद भी कहीं कुछ पता नहीं लग सका है। उसकी तलाश में जुटे परिजन रोजाना थाने के चक्कर काट रहे हैं। मंगलवार को विकास के परिजन सीओ आफिस पहुंचे व मामले में जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। क्षेत्र के गांव दरियापुर बुजुर्ग निवासी विकास पुत्र गुरविंदर बीती एक अक्तूबर को अपने दोस्तों के साथ तिगरी गया था। दोस्तों ने विकास के परिजनों को उसके डूबने की सूचना दी थी। इसके बाद परिजनों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। गंगा में विकास की तलाश भी की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने विकास के दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। वहीं अभी तक भी विकास का कहीं कुछ पता नहीं चल सका है। विकास के परिजन मंगलवार को सीओ श्वेताभ भास्कर से मिले व मामले में जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। विकास के पिता गुरविंदर ने कहा कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। पुलिस पर मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। इस दौरान शिवलाल, हरिओम, गोविंद, लोकेश सिंह, महिपाल सिंह आदि मौजूद रहे। सीओ ने मामले में निष्पक्ष जांच व कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।