धूं-धूं कर जल उठे, रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले
Amroha News - विजयादशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। सपा नेता राहुल कौशिक ने भगवान श्रीराम की आरती कर मेले का शुभारंभ किया। पुतले जलने के बाद जय श्रीराम...
विजयादशमी पर्व क्षेत्र में हर्षोल्लास संग मनाया गया। रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। आयोजन स्थल पर जय श्रीराम का जयघोष गूंजता रहा। शहर के मोहल्ला अवंतिका नगर में शनिवार शाम पांच बजे दशहरा मेले का शुभारंभ सपा नेता राहुल कौशिक ने भगवान श्रीराम की आरती कर किया। करीब साढ़े सात बजे युद्ध के अंतिम दौर में कुंभकर्ण व रावण को प्रभु श्रीराम ने मार गिराया। रावण, मेघनाद, कुंभकरण के पुतले धूं-धूं कर जल उठे। जय श्रीराम का उदघोष गूंज उठा। इसके पहले क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा ने श्रीराम-लक्ष्मण की आरती की।
इस दौरान अध्यक्ष रामप्रकाश गर्ग, महामंत्री विपिन कौशिक, प्रबंधक डा.आशुतोष भूषण शर्मा, उपाध्यक्ष सोनू गर्ग, कोषाध्यक्ष डा.निरंजन प्रसाद गर्ग, जनार्दन कौशिक, संजय सिंघल, प्रमोद सिंघल, संजीव सिंघल, देवेश शर्मा, प्रेमशंकर गर्ग, गौरव गोयल, राहुल गोयल, अजय सिंघल, विवेक अग्रवाल, सुबोध सिंघल, सुरेश चंद्र, पंकज कौशिक, यश अग्रवाल, कनिष्क भूषण शर्मा, होशियार सिंह, नरेंद्र शर्मा, ईशान अग्रवाल, नितिन बंसल, विट्ठल गोयल, ललित पाठक, आकाश बंसल, प्रशांक सिंघल, ग्रीस विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। उधर, रेलवे स्टेशन के चल रहे रामलीला मंचन के दौरान भी रावण के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान सोनू कश्यप, डा.एलसी गहलोत, मनमोहन सिंह सैन, नवीन गर्ग, मोनू कश्यप, योगेश गर्ग आदि मौजूद रहे। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात रहा। वहीं आयोजन स्थलों पर मेले जैसा माहौल रहा। बच्चों ने खिलौने खरीदे। महिलाओं ने चाट-पकौड़ी का लुत्फ उठाया।
इंसेट :
पुतलों के आसपास तैनात रही पुलिस
गजरौला। रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले फुंकने के बाद अस्थियां कही जाने वाली लकड़ी इकट्ठा करने के लिए लोगों के बीच धक्कामुक्की शुरू हो गई। ऐसे में किसी भी हादसे से बचाव को लेकर पुतलों के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया। पुतले फुंकने के बाद कुछ देर तक अफरातफरी रही लेकिन बाद में सभी लोग मेले की ओर चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।