भारत विकास परिषद ने मनाया होली महोत्सव
Amroha News - अमरोहा में भारत विकास परिषद मैत्री शाखा द्वारा होली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मेरठ के कलाकारों ने भगवान गणेश, श्री राधा कृष्ण और भोले शंकर पार्वती की लीलाओं का सुंदर प्रस्तुति दी।...
अमरोहा। भारत विकास परिषद मैत्री शाखा द्वारा शनिवार को शहर के एक बैंक्वेट हाल में देर सायं होली पर्व पर होली महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ के कलाकारों द्वारा भगवान गणेश, श्री राधा कृष्ण, भोले शंकर पार्वती की लीलाओं का सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश स्तुति से की गई। उसके बाद बांके बिहारी जी की झांकी ,भगवान शंकर पार्वती विवाह, भगवान कृष्ण की रास लीला का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया। श्याम चूड़ी बेचने आया पर कलाकारों द्वारा बहुत ही सुन्दर नृत्य प्रस्तुति की गई। भगवान कृष्ण और राधा संग संस्था के सभी सदस्यों ने फूलों से जमकर होली खेली। अध्यक्ष अतुल सक्सेना ने बताया कि होली का यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय के साथ-साथ प्रेम और सद्भाव का त्यौहार है। इस मौके पर सचिव अनुपम अग्रवाल, विशाल माहेश्वरी,अजय अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, समीर खंडेलवाल, प्रियंका खंडेलवाल, मनु कमल गुप्ता, अचल अग्रवाल, अतुल गुप्ता, अजय चतुर्वेदी, शशि चतुर्वेदी, अरुण कुमार रस्तोगी, पुनीत अरोड़ा, मुकेश अग्रवाल, संजय बाहेती, विशाल गर्ग,अनुज माहेश्वरी ,शिल्पा माहेश्वरी, निधि माहेश्वरी ,अंजू अग्रवाल, गीता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।