पंचायत विभाग के सफाई कर्मचारियों ने उठाई पुरानी पेंशन बहाली की मांग
उत्तर प्रदेश ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला। संगठन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने नवीन पेंशन योजना का विरोध किया...
उत्तर प्रदेश ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले पंचायत विभाग के सफाई कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई। नवीन पेंशन के विरोध में जोई के मैदान से कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुए जल्द मांग को पूरा कराए जाने की वकालत की। शनिवार दोपहर संगठन जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में सफाई कर्मचारी जोई के मैदान पर जमा हुए। यहां से जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट पहुंचे। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर विभा श्रीवास्तव को सौंपा। वक्ताओं ने कहा कि पंचायत राज विभाग उत्तर प्रदेश के दो लाख सफाई कर्मचारी, पत्रवाहक, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व अन्य कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। कहा कि नवीन पेंशन स्कीम एक छलावा है जो शेयर बाजार पर आधारित व्यवस्था है। बताया कि पंचायत राज विभाग के कर्मचारी इस व्यवस्था से पूरी तरह निराश है। नवीन पेंशन स्कीम में न तो कर्मचारी का हित और न ही सरकार का। सफाई कर्मचारियों ने नवीन पेंशन को बंद कर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कराने की मांग उठाई। इस दौरान रूपचंद, पवन सिंह, अमर सिंह, इरफान, महेश सिंह, विजयपाल, चंद्र सैन, सुरेंद्र पाल, हितेश कुमार, अरविंद कुमार समेत बड़ी संख्या में संगठन पदाधिकारी व सफाई कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।