हसनपुर सीएचसी 100 बेड का अस्पताल बनेगा, नर्सिंग कालेज की भी मिलेगी सौगात
तौकीर अहमद, हसनपुर। नगर सीएचसी का उच्चीकरण होने जा रहा है। यहां अब 30 की जगह 100 बेड का अस्पताल होगा। सभी रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाएग
नगर सीएचसी का उच्चीकरण होने जा रहा है। यहां अब 30 की जगह 100 बेड का अस्पताल होगा। सभी रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। नगर पालिका प्रशासन स्तर से डाक बंगले के पास चिह्नित भूमि पर राजकीय एएनएम, जीएनएम व नर्सिंग कालेज भी बनेगा। इस बाबत शासन से भी हरी झंडी मिल चुकी है। मूल रूप से नगर निवासी मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव अग्रवाल के वयोवृद्ध पिता एवं क्षेत्र के जाने माने अधिवक्ता विश्वेश्वर दयाल का बीते दिनों निधन हुआ था। राजीव अग्रवाल ने पिता का अंतिम संस्कार ब्रजघाट गंगा तट पर किया था। कई दिन तक मुख्य चुनाव आयुक्त यहां अपने पैतृक आवास पर ही रहे थे। इस दौरान नगर पालिकाध्यक्ष राजपाल सैनी आदि ने उनसे शहर के विकास में सहयोग की अपील की थी। मांग करते हुए कहा था कि शहर में 100 बेड का अस्पताल स्थापित कराने में मदद करें। इस संबंध में नगर पालिका प्रशासन द्वारा डाक बंगले के पास स्थित करीब चार बीघा भूमि पर 100 बेड का अस्पताल, एएनएम, जीएनएम व नर्सिंग ट्रेनिंग कालेज बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। बताया जा रहा है कि थोड़े संशोधन के साथ प्रस्ताव शासन स्तर पर स्वीकृत हो गया है। तय हुआ है कि सीएचसी को उच्चीकृत करते हुए यहां 100 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। फिलहाल सीएचसी में 30 बेड की सुविधा है। सीएचसी में पहले से ही पर्याप्त भूमि है, इसलिए निर्माण में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।
आईसीयू, वेंटीलेटर संग सीटी स्कैन की सुविधा भी मिलेगी
हसनपुर। सीएचसी में 100 बेड का अस्पताल बनने से यहां सभी बीमारियों के विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। आईसीयू, वेंटीलेटर, सीटी स्कैन, डिजिटल एक्सरे व अल्ट्रासाउंड आदि की सुविधा भी मिलेगी। तहसील क्षेत्र के लिए इसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। हादसे आदि की दशा में जिला अस्पताल या दिल्ली-मुरादाबाद के बड़े अस्पतालों की ओर भागने की जरूरत नहीं रहेगी।
-नगर पालिका ने डाक बंगले के पास स्थित 4000 वर्ग मीटर भूमि पर 100 बेड का अस्पताल व एएनएम, जीएनएम व नर्सिंग ट्रेनिंग कालेज बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा था। प्रस्ताव को थोड़े संशोधन के संग मंजूरी मिल गई है। अब क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं रहेगी। जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा।
राजपाल सैनी, नगर पालिकाध्यक्ष
-हसनपुर सीएचसी को उच्चीकृत करते हुए 30 की जगह 100 बेड का अस्पताल बनाने व डाक बंगले के नजदीक भूमि पर राजकीय एएनएम, जीएनएम व नर्सिंग कालेज बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था। प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने की सूचना मिली है। उच्चीकृत अस्पताल में जिला अस्पताल जैसी सभी सुविधा होंगी।
डा. सत्यपाल सिंह, सीएमओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।