Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsUP Sanskrit Board Exams Begin with 284 Candidates Registered

कड़ी सुरक्षा के बीच संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं शुरू

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। जिले के तीन केंद्रों पर उत्तर प्रदेश संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं। परीक्षा के लिए कुल 284 परीक्षार्थी पंजीकृत

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 27 Feb 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
कड़ी सुरक्षा के बीच संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं शुरू

जिले के तीन केंद्रों पर उत्तर प्रदेश संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं। परीक्षा के लिए कुल 284 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। बोर्ड परीक्षा के पर्यवेक्षक संस्कृत बोर्ड परीक्षा की निगरानी कर रहे हैं। डीआईओएस स्तर से गठित सचल दल भी परीक्षा केंद्रों का दौरा कर जायजा ले रहे हैं। गुरुवार को पहले दिन की पहली पाली में एक 121 में से 103 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 18 परीक्षार्थी नदारद रहे। गौरतलब है कि संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी। जिले में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमरोहा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गजरौला, गुरुकुल चोटीपुरा विधालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। तीनों ही केंद्रों पर 284 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। गुरुवार सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक पूर्व मध्यमा द्वितीय यानी हाईस्कूल व उत्तर मध्यमा प्रथम यानी 11वीं का पेपर हुआ। वहीं, दूसरी पाली में दोपहर दो से 5:15 बजे तक उत्तर मध्यमा द्वितीय यानी इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई। परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। सचल दल ने परीक्षा केंद्रों का दौरा कर जायजा लिया। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न होती मिली। उत्तर पुस्तिकाओं के मुख्य व आखिरी पेज पर संस्कृत शिक्षा परिषद का लोगो भी प्रिंट किया गया है। ताकि इसमें बदलाव न किया जा सके। बीच में पन्ने नहीं बदले जा सकें, इसके लिए उत्तर पुस्तिकाओं को कॉपियां भी सिलाई युक्त दिया गया है। यूपी बोर्ड परीक्षा के पर्यवेक्षण में लगे अधिकारियों को ही संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाओं की भी निगरानी का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही जिला, मंडल व राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम से भी निगरानी की जा रही है। डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि संस्कृत बोर्ड की परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें