रोडवेज कर्मियों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी
Amroha News - अमरोहा में यूपी रोडवेज इम्पलाइज यूनियन की बैठक हुई, जहां कर्मचारियों ने निगम के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंपा। मांगों में बस किराया समान करना, संविदा कर्मचारियों के लिए ईपीएफ कटौती, नई बसों की मांग और...
अमरोहा। यूपी रोडवेज इम्पलाइज यूनियन पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को शहर के रोडवेज डिपो पर हुई। कर्मचारियों की मांगों को लेकर पदाधिकारियों ने निगम के प्रबंध निदेशक को संबोधित ज्ञापन एआरएम को सौंपा। ज्ञापन में निगम की बसों का किराया दूसरे प्रदेशों के समान करने, संविदा चालक-परिचालकों को ईपीएफ कटौती व देय परिश्रानिक का भुगतान करने, एमएसटी एवं दिव्यांगों के किराए को परिचालकों की आय में जोड़कर लोड फैक्टर निकालने, डग्गामार वाहनों के संचालन पर रोक लगाने, निगम की नई बसों के साथ ही छोटी बसें चलवाने की मांग की गई है। इसके अलावा सेवानिवृत्त व कार्यरत कर्मचारियों समेत संविदा व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए प्रत्येक डिपो व क्षेत्र में परिचय पत्र और फ्री पास उपलब्ध कराने का मुद्दा भी उठाया गया। सभी कर्मचारियों के परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनवाने व मृतकाश्रितों को नियमित नियुक्ति देने की मांग भी उठाई गई। पदाधिकारियों ने 22 सूत्रीय मांगों के नहीं माने जाने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। इस दौरान मोहम्मद इरफान, शैलेंद्र कुमार, विपिन यादव, मुनेश कुमार, नाजिर हुसैन, असरार अहमद, जय प्रकाश, अख्तर खां, मोहम्मद शादाब आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।