रिक्रूट आरक्षियों का चरित्र सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण आज से
Amroha News - अमरोहा। यूपी पुलिस में चयनित अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण पुलिस लाइन परिसर में आज से शुरू होगा। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग स्तर से स

यूपी पुलिस में चयनित अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण पुलिस लाइन परिसर में आज से शुरू होगा। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग स्तर से सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। चरित्र सत्यापन व चिकित्सा परीक्षण को सकुशल एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के मद्देनजर सोमवार को एसपी अमित कुमार आंनद ने पुलिस लाइन का भ्रमण कर ड्यूटी में लगे चिकित्सकों के अलावा अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखने की बात कही। गौरतलब है कि हाल ही में घोषित पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम के बाद अब चयनित सिपाहियों की ट्रेनिंग होगी। डिडौली स्थित डब्ल्यूटीएम कॉलेज में करीब 487 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण होना है। इससे पूर्व एसपी ने डब्ल्यूटीएम कॉलेज पहुंचकर रंगरूटों के ट्रेनिंग के मद्देनजर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (आरटीसी) बैरक, भोजनालय, आवासीय व्यवस्था, भोजनालय, स्नानागार, शौचालय आदि का भी निरीक्षण किया था। एसपी के मुताबिक जिले में जेटीसी प्रशिक्षण में 287 रिक्रूट आरक्षी शामिल होंगे व आरटीसी प्रशिक्षण के लिए 200 रिक्रूट आरक्षी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।