सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं
Amroha News - अमरोहा। एक से आठ फरवरी तक चलने वाली यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं इस बार सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में होंगी। जिले में इंटर के पंजीकृत 24 हजा
एक से आठ फरवरी तक चलने वाली यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं इस बार सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में होंगी। जिले में इंटर के पंजीकृत 24 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। नकल विहीन परीक्षा के लिए बोर्ड से ऑनलाइन परीक्षकों की तैनाती होगी। सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी। फिलहाल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रस्तावित किए गए हैं। सात से आठ कालेजों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाएगा। डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षा के संबंध में जल्द ही केंद्र व्यवस्थापक व प्रधानाचार्यों की बैठक होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।