Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsUP Board Exams Begin with Tight Security at 71 Centers

यूपी बोर्ड परीक्षा : अमरोहा में कड़ी सुरक्षा के बीच 71 केंद्रों पर परीक्षा शुरू

Amroha News - सोमवार को जिले के 71 परीक्षा केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। 51049 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। हाईस्कूल हिन्दी प्रश्न पत्र की परीक्षा पहली पाली में हुई। छात्रों की तलाशी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 24 Feb 2025 12:36 PM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड परीक्षा : अमरोहा में कड़ी सुरक्षा के बीच 71 केंद्रों पर परीक्षा शुरू

जिले के 71 परीक्षा केंद्रों पर सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले छात्र-छात्राओं की तलाशी ली गई। बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए सुबह से पुलिस-प्रशासन व विभागीय अफसर अलर्ट मोड पर रहे। सचल दल केंद्रों का दौरा करते नजर आए। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट स्तर से सतर्कता बरती जा रही है। कंट्रोल रूम से भी परीक्षा पर नजर रखी जा रही है। गौरतलब है कि जिले के 71 परीक्षा केंद्रों पर 51049 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा देंगे। सोमवार को पहली पाली में हाईस्कूल हिन्दी प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई। सुबह सात बजे के बाद से छात्र-छात्राएं केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए। छात्र-छात्राओं को परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश दिया गया। कॉलेज में प्रवेश से पहले छात्र-छात्राओं की सघन तलाशी ली गई। प्रवेश पत्र आदि चेक किए गए। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का दौरा करते नजर आए। परीक्षा शुरू होते ही सचल दल भी अलर्ट मोड पर रहा। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। सुबह से ही पुलिसकर्मी परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा में मुस्तैद रहे।

डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा शुरू हो गई है। किसी भी केंद्र से कोई शिकायत नहीं मिली है। निर्धारित समय पर परीक्षा शुरू कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें