कड़ी सुरक्षा में रखे जाएंगे यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र
Amroha News - अमरोहा। यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र कड़ी सुरक्षा में परीक्षा संकलन केंद्र पर स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे। 19 फरवरी से प्रश्नपत्रों को कड़ी सुरक्ष
यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र कड़ी सुरक्षा में परीक्षा संकलन केंद्र पर स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे। 19 फरवरी से प्रश्नपत्रों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्रों पर पहुंचाया जाएगा, इसके लिए 6 टीम गठित की गई हैं। 24 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बोर्ड स्तर से बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र कड़ी सुरक्षा में विशेष वाहन से जिले पर पहुंचेंगे। सीसीटीवी युक्त स्ट्रांग रूम में प्रश्नपत्र डबल लॉक अलमारी में सुरक्षित रख पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। उत्तर पुस्तिकाओं की आपूर्ति जिले पर हो चुकी है, जिन्हें फरवरी के पहले सप्ताह में केंद्रों पर भेजा जाएगा। प्रत्येक केंद्र पर प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका के लिए अलग-अलग स्ट्रांग रूम बनाए जाएंगे। स्ट्रांग रूम के डबल लॉक की तीन चाबी होंगी। एक चाबी केंद्र व्यवस्थापक, दूसरी वाह्य केंद्र व्यवस्थापक व तीसरी स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास रहेगी। डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह सिंह के मुताबिक सादी उत्तर पुस्तिकाएं मिल गई हैं, जल्द परीक्षा केंद्रों पर भिजवाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।