स्टेट कंट्रोल रूम से होगी यूपी बोर्ड परीक्षा की निगरानी
Amroha News - अमरोहा। यूपी बोर्ड परीक्षा की निगरानी लखनऊ में स्टेट कंट्रोल रूम से होगी। आला अफसर सीसीटीवी के जरिए आनलाइन परीक्षा पर नजर रखेंगे। 24 फरवरी से शुरू होन
यूपी बोर्ड परीक्षा की निगरानी लखनऊ में स्टेट कंट्रोल रूम से होगी। आला अफसर सीसीटीवी के जरिए आनलाइन परीक्षा पर नजर रखेंगे। 24 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 71 केंद्र बनाए गए हैं। 51049 छात्र-छात्रा परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों से सीसीटीवी का विवरण मांगा जा रहा है। मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी के माध्यम से आनलाइन वेबकॉस्टिंग होगी। जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम की स्थापित कर शासन स्तर से भी निगरानी की जाएगी। डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के सभी परीक्षा केंद्र कंट्रोल रूम के जरिए लखनऊ में राज्य स्तर पर बनने वाले कंट्रोल रूम से जुड़ेगे। लखनऊ से विभागीय आला अफसर परीक्षा पर पल-पल नजर रखेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।