Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsUP Board 279 candidates took compartment exam

यूपी बोर्ड: 279 परीक्षार्थियों ने दी कंपार्टमेंट परीक्षा

Amroha News - माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा में शनिवार को आयोजित हाईस्कूल और इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। दोनों परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 3 Oct 2020 05:40 PM
share Share
Follow Us on

अमरोहा। निज संवाददाता

माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा में शनिवार को आयोजित हाईस्कूल और इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। दोनों परीक्षा में 279 परीक्षार्थी शामिल हुई। जबकि 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सोशल डिस्टेंस के साथ परीक्षा संपन्न कराई गई।

सोशल डिस्टेंस के साथ परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में बैठाया गया। पहली में हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा कराई गई। परीक्षा में 172 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें में 162 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 8 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा में 122 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इसमें 117 ने परीक्षा में भाग लिया। जबकि 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न होने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। डीआईओएस रामाज्ञा कुमार ने परीक्षा केंद्र का दौरा कर परीक्षा का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई है। उत्तर पुस्तिकाओं को सील कर मूल्यांकन के लिए बोर्ड को भेजा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें