Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsUnique Love Story Two Young Women from Amroha Leave Homes for Each Other

सहेली से शादी की जिद, बोली-उसे ही माना पति

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। अमरोहा में प्यार का एक अनोखा मामला सामने आया है। चार महीने पहले शादी में हुई मुलाकात के बाद दो युवतियां एक-दूसरे के बेहद नजदीक आ ग

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 11 Dec 2024 12:32 AM
share Share
Follow Us on

अमरोहा में प्यार का एक अनोखा मामला सामने आया है। चार महीने पहले शादी में हुई मुलाकात के बाद दो युवतियां एक-दूसरे के बेहद नजदीक आ गईं। हद ये कि दोनों के बीच प्यार तक परवान चढ़ गया। दोनों साथ जिंदगी गुजारने का वादा कर घर छोड़ दिल्ली चली गईं, ढूंढते हुए वहां तक पहुंचे परिजन बमुश्किल मनाकर बेटियों को अपने-अपने घर ले आए लेकिन इसके बाद भी दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत चलती रही। परिजनों की ओर से बंदिश बढ़ने पर अब मंडी धनौरा की युवती ने फिर से घर छोड़ दिया और अमरोहा में रहने वाली अपनी सहेली के घर आ गई। साथ ही घर लौटने से भी साफ मना कर दिया। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला और मंडी धनौरा क्षेत्र के एक मोहल्ले से जुड़ा है। इन दो शहरों में रहने वाली दो युवतियों की करीब चार महीना पहले शहर में हुए एक शादी समारोह में मुलाकात हुई थी। पहली मुलाकात में ही दोनों के बीच दोस्ती हो गई और एक-दूसरे के मोबाइल नंबर लेकर बातचीत शुरू कर दी। इसके बाद दीवानगी इस कद्र बढ़ी कि दोस्ती से आगे निकलते हुए दोनों ने एक-दूसरे से इश्क का इजहार भी कर दिया। हैरान कर देने वाली बात ये है कि मंडी धनौरा निवासी युवती ने शहर निवासी युवती को अपना पति मान लिया। इसके बाद दोनों की होटल और रेस्टोरेंट में मुलाकात का सिलसिला चलता रहा। एक साथ जिंदगी गुजारने के वादे के बीच करीब दो महीना पहले दोनों युवतियां घर छोड़ चली गईं। परिजनों ने दोनों के गायब होने की सूचना पुलिस को दी तो छानबीन में उनकी लोकेशन दिल्ली में ट्रेस हुई। पुलिस के साथ दिल्ली पहुंचे परिजन बमुश्किल दोनों को मनाकर घर ले आए। यहां दोनों की बातें सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। दोनों युवतियां एक-दूसरे के बिना रहना मुश्किल बताते हुए शादी कराने की जिद पर अड़ गईं। लिहाजा, बदनामी से बचने के लिए परिजनों ने दोनों को घर ले जाकर एक-दूसरे से मिलने पर पाबंदी लगा दी, लेकिन दोनों में मोबाइल पर बातचीत का सिलसिला लगातार जारी रहा। बताया जा रहा है कि बंदिशों को तोड़कर अब रविवार को मंडी धनौरा की युवती ने घर छोड़ दिया और शहर में अपनी सहेली के घर आ पहुंची। पीछा करते हुए परिजन भी शहर तक पहुंच गए लेकिन युवती ने साथ में जाने से साफ मना कर दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो धनौरा की युवती ने डाक के माध्यम से हलफनामा भेज दिया कि वह बालिग है व अपनी इच्छा से घर छोड़कर आई है। अब अपनी सहेली के घर उसके साथ ही रहना चाहती है। फिलहाल चर्चा में आए इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। परेशान परिजन युवती को साथ ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें