बढ़ती महंगाई के बीच खाली हुए उज्जवला योजना के सिलेंडर
शासन से गरीबों के लिए शुरू की गई उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडर अब रसोई घर की महज शोभा बढ़ाने लगे हैं। लगातार बढ़ती गैस की कीमतों से गरीबों का इस...
गजरौला। हिन्दुस्तान संवाद
शासन से गरीबों के लिए शुरू की गई उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडर अब रसोई घर की महज शोभा बढ़ाने लगे हैं। लगातार बढ़ती गैस की कीमतों से गरीबों का इस योजना से मोहभंग होने लगा है। लाभार्थी कई-कई माह तक गैस की रीफिलिंग नहीं कराते। इससे महिलाएं चूल्हा फूंकने को मजबूर हो रही हैं।
गरीब परिवारों को रसोई गैस की सुविधा देने के लिए वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की गई थी। उस समय रसोई गैस की कीमत लगभग 450 रुपये थी। शासन से योजना के तहत मिलने वाले निशुल्क कनेक्शन को देखते हुए लोगों ने इस योजना को अपनाना शुरू कर दिया। इससे घरों में फूंके जाने वाले चूल्हे घटने लगे। कनेक्शन धारकों के सामने गैस की बढ़ती कीमतों ने मुसीबत खड़ी कर दी है। योजना शुरू होने के समय के मुकाबले आज गैस की रीफिलिंग का खर्चा दोगुना हो चुका है। इस समय 800 से 832 रुपये में गैस सिलेंडर की रीफिलिंग की जा रही है। इस महंगाई के कारण इस योजना से जुड़े लोग अब गैस की रीफिलिंग कई-कई माह तक नहीं करा रहे हैं।
सरकार रसोई गैस की कीमतें लगातार बढ़ाती जा रही है। कीमतें इतनी अधिक हो जाने के बाद गैस पर खाना बनाना काफी महंगा हो गया है। यही वजह है कि अब चूल्हे पर ही खाना बनाते हैं। महंगाई के कारण कई माह से सिलेंडर नहीं भरवाया है।
प्रियंका चौहान।
सरकार पहले गैस की कीमतें बढ़ाती थी तो बढ़ी हुई कीमत सब्सिडी के रूप में मिल जाती थी। इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता था। सरकार ने अब सब्सिडी लगभग पूरी तरह से समाप्त ही कर दी है। जिससे गैस काफी महंगी पड़ती है।
दयावती।
उज्जवला योजना द्वारा हुए गैस कनेक्शनों के उपभोक्ताओं ने अब गैस रिफिलिंग कराना काफी कम कर दिया है। इस समय मात्र 20 प्रतिशत उपभोक्ता ही गैस रिफिलिंग करवा रहे हैं।
अनिल यादव, गैस एंजेसी संचालक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।