Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTwo Schoolboys Missing After Playing in Local Field Search Underway

घर के नजदीक खेल रहे कक्षा पांच व आठ के छात्र गायब, तहरीर दी

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। घर से खेलने के लिए निकले कक्षा पांच व आठ के दो छात्र लापता हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका। कोतवाली में गुमशुदगी क

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 10 Dec 2024 12:37 AM
share Share
Follow Us on

घर से खेलने के लिए निकले कक्षा पांच व आठ के दो छात्र लापता हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका। कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी गई है। जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला खेवान निवासी सोनू कुमार का 10 वर्षीय बेटा बॉबी व इसी मोहल्ले के कृष्ण कुमार का 13 वर्षीय बेटा कार्तिक रविवार दोपहर बाद घर के नजदीक खाली मैदान में खेल रहे थे। देर शाम तक भी दोनों बालक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। रिश्तेदारी समेत मोहल्ले में खोजबीन की गई लेकिन काफी तलाश के बाद भी कोई पता नहीं लगा तो कोतवाली में तहरीर दी। बताया जा रहा है कि बॉबी नगर के स्कूल में कक्षा पांच जबकि कार्तिक कक्षा आठ का छात्र है। दोनों छात्र आपस में रिश्तेदार हैं। छात्रों के गायब होने से परिवार व मोहल्ले में हड़कंप मचा हुआ है। कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि बच्चों की तलाश जारी है, जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें