कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल
Amroha News - कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच...
कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सक ने एक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
धनौरा के अमरोहा मार्ग निवासी सतेंद्र सिंह व रोहताश कुमार शनिवार को बाइक से कहीं अपनी रिश्तेदारी में गए थे। दोनों देर रात घर वापस लौट रहे थे। गजरौला-धनौरा मार्ग पर अहरौला तेजवन के निकट सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। तेज आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकलकर उधर की तरफ दौड़े तथा दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर घायलों के परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सक ने रोहताश की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे उपचार के लिए मेरठ के अस्पताल ले गए। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने तहरीर मिलने पर कार्रवाई किए जाने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।