दो बाइकों की टक्कर में दो लोग घायल
Amroha News - दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में दो लोग घायल हो गए। निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को हायर सेंटर रेफर...
दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में दो लोग घायल हो गए। निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को हायर सेंटर रेफर किया।
शहर के मोहल्ला मायापुरी निवासी प्रवेश कुमार गुरुवार सुबह बाइक से बछरायूं जा रहे थे। बछरायूं निवासी जितेंद्र बाइक से बृजघाट जा रहा था। अहरौला तेजवन के पास दोनों बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई। दोनों घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर किया। घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। घटना की सूचना यूपी 112 को दी गई है। फिलहाल कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।