Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTwo Headmasters Suspended for Allegedly Drinking Alcohol in Front of Students

स्कूल में बच्चों के सामने टेबल पर जाम छलकाने पर दो हेडमास्टर निलंबित

Amroha News - हसनपुर,(अमरोहा) संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के सामने जाम छलकाने के आरोप में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दो हेड मास्टर को निलंबित किया है। दोनो

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 12 May 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल में बच्चों के सामने टेबल पर जाम छलकाने पर दो हेडमास्टर निलंबित

प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के सामने जाम छलकाने के आरोप में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दो हेड मास्टर को निलंबित किया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने इस संबंध में वीडियो वायरल करते हुए रविवार को जिलाधिकारी से शिकायत की थी। डीएम से शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने कहा था कि विकास खंड के गांव फैयाज नगर के प्राथमिक विद्यालय में हेड मास्टर अरविंद कुमार और नजदीकी गांव सुतारी के प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर अनुपाल रोज एक साथ बैठकर शराब पीते हैं। इतना ही नहीं दोनों हेडमास्टर फैयाज नगर के प्राथमिक विद्यालय में टेबल पर रखकर बच्चों के सामने शराब के जाम बनाते हैं।

यह आए दिन होता है। शराब पीते हुए दोनों हेडमास्टर की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है। वायरल वीडियो जनवरी महीने की बताई जा रही है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। उधर, शिकायत के बाद जिलाधिकारी निधि गुप्ता ने बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका को मामले की जांच का आदेश दिया। बीएसए ने बताया कि प्रथम दृष्टया हेडमास्टर अरविंद कुमार व अनुपाल को निलंबित कर दिया गया है। दोनों की विभागीय जांच बैठा दी गई है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। उधर, ग्रामीण रामवीर सिंह, जसपाल, उदल, दिनेश, विजयपाल, बाली व मुकुंद का कहना है कि शिक्षकों की हरकतों की वजह से विद्यालय का माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें