ट्रक ने तोड़ा बिजली का खंभा, आपूर्ति ठप
Amroha News - नगर के मोहल्ला शिवाला पर रोड़ी लदे ट्रक की टक्कर से बिजली का खंभा टूट गया। इसके साथ ही मोहल्ले की बिजली ठप हो...
नगर के मोहल्ला शिवाला पर रोड़ी लदे ट्रक की टक्कर से बिजली का खंभा टूट गया। इसके साथ ही मोहल्ले की बिजली ठप हो गई।
बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ बिजली आ रही थी। तार की जगह एबीसी केबिल होने की वजह से हादसा नहीं हुआ। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि अगर खंभे पर नंगे तार होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक निर्माणाधीन सड़क के लिए रोड़ी बदरपुर लेकर आया था। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। बिजली कर्मियों को फोन कर बिजली सप्लाई बंद कराई गई। बिजली सुचारू करने के लिए बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। कई दो घंटे से अधिक समय तक आपूर्ति ठप रही। अवर अभियंता ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।