जुल्म के खिलाफ आवाज उठाएं शिवसैनिक : वेद प्रकाश
शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की 12वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में जिला प्रमुख वेद प्रकाश यादव ने कहा कि शिव सैनिकों का कर्तव्य है कि अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं।...
शिवसेना के संस्थापक स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे की 12वीं पुण्यतिथि मनाते हुए उन्हें नमन किया गया। उनके चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्श जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। नगर के बाईपास स्थित कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख वेद प्रकाश यादव ने कहा कि बाला साहब ने हमें जो झंडा दिया है, उसके तले रहते हुए हम सभी शिव सैनिकों का कर्तव्य है कि जुल्म के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद तरीके से उठाएं। स्थानीय समेत अन्य समस्या का समाधान कराने का प्रयास करें। शिवसेना की आवाज किसी एक धर्म विशेष के लिए नहीं हर धर्म व हर जाति के लोगों के लिए हैं। अगर कहीं भी किसी के साथ अन्याय होता है तो शिव सैनिक हर वक्त तैयार रहेंगे। इस मौके पर जिला उप प्रमुख निकुंज शर्मा, नगर प्रमुख विकास यादव, विपिन प्रजापति, रिंकू प्रजापति, अमित प्रजापति, राजकुमार प्रजापति, बॉबी प्रजापति, सतबीर सिंह प्रजापति, रवि यादव, मनोज यादव, अरशद अली व समरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।