Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTravel Agent Threatened Over Dubai Ticket Payment Dispute

दुबई जाने का टिकट कराने के बाद वीजा मंगवाकर नहीं दिए 3 लाख, ट्रैवल एजेंट ने कराई एफआईआर

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। ट्रैवल एजेंट से दुबई जाने का टिकट करा लिया। बाद में वीजा भी मंगवा लिया। दोनों कामों में करीब तीन लाख रुपये का खर्चा ट्रेवल एजेंट ने

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 7 April 2025 03:38 AM
share Share
Follow Us on
दुबई जाने का टिकट कराने के बाद वीजा मंगवाकर नहीं दिए 3 लाख, ट्रैवल एजेंट ने कराई एफआईआर

ट्रैवल एजेंट से दुबई जाने का टिकट करा लिया। बाद में वीजा भी मंगवा लिया। दोनों कामों में करीब तीन लाख रुपये का खर्चा ट्रेवल एजेंट ने उठाया। पीड़ित ने पैसे मांगे तो टिकट कराने वाले आरोपी युवकों ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र में कस्बा जोया से जुड़ा है। रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव हैबतपुर निवासी मोहम्मद माज ट्रैवल एजेंट है। उनकी जान पहचान संभल जिले के असमौली थाना क्षेत्र के गांव दरियापुर निवासी अशोक व विजेंद्र से थी। आरोप है कि 2024 में इन दोनों ने दुबई भेजने की बात की थी। लिहाजा, मोहम्मद माज ने दोनों की फाइल तैयार करा दी, वीजा लगवा कर फ्लाइट का टिकट भी करा दिया। दोनों कामों में करीब तीन लाख रुपये का खर्च आया। पीड़ित मोहम्मद माज ने जब इन दोनों से पैसे मांगे तो उन्होंने आनाकानी शुरू कर दी। तकादा करने पर दोनों बीती 7 जनवरी को दुकान में घुस आए तथा पैसे मांगने पर तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। लिहाजा फिर कोर्ट की शरण ली। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने मामले में कोर्ट के आदेश पर अशोक व विजेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें