Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTragic Suicide of Young Man at Poultry Farm in Deoria District

फांसी पर लटका मिला देवरिया के युवक का शव

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। मुर्गी फार्म की रखवाली करने वाले देवरिया जिले के निवासी युवक का शव सोमवार रात कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने रात में

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 26 Nov 2024 11:52 PM
share Share
Follow Us on

मुर्गी फार्म की रखवाली करने वाले देवरिया जिले के निवासी युवक का शव सोमवार रात कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन पारिवारिक कलह के चलते सुसाइड की बात कह रहे हैं। जानकारी के अनुसार देवरिया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के गांव दौरारी निवासी 25 वर्षीय सुनील चौहान पुत्र धनेश चौहान पत्नी पूजा के साथ रहरा थाना क्षेत्र के गांव जयतौली निवासी आदिल के मुर्गी फार्म पर रहकर मुर्गियों की देखभाल करता था। करीब एक साल पहले सुनील की शादी हुई थी। इसके बाद फार्म स्वामी ने सुनील व उसकी पत्नी पूजा को गांव में रहने के लिए मकान दे दिया था। मुर्गी फार्म से मकान की दूरी एक किमी से अधिक है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात पति-पत्नी घर पर थे। इस बीच पत्नी किसी काम से बाहर निकल गई। कुछ देर बाद जब वह कमरे में लौटी तो सुनील का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। पूजा के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। खबर लगते ही रहरा थाना पुलिस भी पहुंच गई। रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। रहरा थाना क्षेत्र के गांव महरपुर गुर्जर में ब्याही अपनी बेटी के यहां रह रहे सुनील के पिता धनेश चौहान भी खबर लगते ही मौके पर पहुंच गए। सुनील के भाई नूतन चौहान का कहना है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें