Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTragic Love Story Woman Commits Suicide After Domestic Dispute in Delhi

प्रेम विवाह करने वाली युवती ने फांसी लगाकर दी जान

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। पांच साल पहले प्रेम विवाह करने वाली युवती ने पति से अनबन के बीच फांसी लगाकर जान दे दी। दंपति प्रेम विवाह के बाद से परिजनों से अलग

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 13 Dec 2024 12:46 AM
share Share
Follow Us on

पांच साल पहले प्रेम विवाह करने वाली युवती ने पति से अनबन के बीच फांसी लगाकर जान दे दी। दंपति प्रेम विवाह के बाद से परिजनों से अलग दिल्ली में रहते थे। परिजनों ने दिल्ली से शव घर लाने के बाद बगैर कानूनी कार्रवाई मृतका को सुपुर्दे खाक कर दिया। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक दिल्ली में क्लीनिक संचालन करता है। पांच साल पहले उसने पश्चिमी बंगाल की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। फिलहाल दोनों साथ ही दिल्ली में रहते थे। दंपति के दो बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले किसी बात को लेकर विवाहिता का पति से झगड़ा हो गया। विवाद के चलते पहले पति ने फांसी लगाने का प्रयास किया लेकिन तब पत्नी ने उसे ऐसा करने से रोक लिया। वहीं इसके बाद पति नाराज होकर घर से बाहर चला गया। इसी बीच उसकी गैर मौजूदगी में पत्नी ने कमरे में बंद होकर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। पति को पत्नी के आत्मघाती कदम उठाने की जानकारी कुछ देर बाद घर लौटने पर हुई। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि बाद में वह शव को बिना कानूनी कार्रवाई घर ले आए व सुपुर्दे खाक कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें