पूठ धाम पर गंगा में डूबे ममेरे-फुफेरे भाई
Amroha News - हसनपुर के ममेरे फुफेरे भाई पूठ धाम पर गंगा में हवन सामग्री प्रवाहित करने गए थे, तभी दोनों डूब गए। पुलिस और गोताखोरों ने उनकी तलाश शुरू की है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। दोनों भाइयों के परिजन...
Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 10 May 2025 01:33 PM
हवन सामग्री प्रवाहित करने गए ममेरे फुफेरे भाई हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के पूठ धाम पर गंगा में डूब गए। दोनों की तलाश शुरू कर दी गई है लेकिन अभी तक दोनों का पता नहीं चल सका है। शनिवार दोपहर घर पर जन्मदिन पर कराए गए हवन की सामग्री ममेरे फुफेरे भाई हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के पूठ धाम पर गंगा पर प्रवाहित करने गए थे,अचानक दोनों भाई गंगा में डूब गए। सूचना पर पुलिस व गोताखोरों पहुंचे जहां दोनों भाइयों की तलाश की जा रही है। सूचना मिलते ही परिजन व क्षेत्र के तमाम लोग भी गंगा घाट पर मौजूद है। एक भाई हसनपुर तो दूसरा संभल के गंवा का रहने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।